HighCourt RO ARO Typing Practice Online || SSC English Typing Practice Online Exam Mode With Typing Error Word HighLight HINDI || ENGLISH || RO/ARO

Android क्या है ?


एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है बिलकुल वैसे ही जैसे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज या लाइनक्स होता है ।

Android बस एक Version है Linux operating system का जिसे ऐसे Design किया गया था Mobile को नजर में रखते हुए ताकिइसमें Mobile के Functions और Application को आसानी से Run किया जा सके।एंड्रॉयड लाइनक्स कर्नेल पर ही आधारित है और यह गूगल के द्वारा नियंत्रित है ।

इसमें में मोबाइल गेम, कैमरा आदि अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिनके कारण एन्ड्रॉयड वर्तमान समय में सर्वाधिक उपयोगहोने वाला प्रचालन तन्त्र बन गया है।मोबाइल में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है।Android operating System की ख़ास बात यह है की यह एक फ्री और open-source operating सिस्टम है यानी इसके लिए हमेंअलग से पैसे देने नहीं पड़ते यह हमारे मोबाइल के साथ ही आता है और इसका source कोड कोई भी देख सकता है।

एन्ड्रॉयड का विकास मुख्य रूप से स्पर्श पटल (टच स्क्रीन) मोबाइल के लिये किया गया था जिसे प्रायः स्मार्टफोन भी कहा जाता है,किन्तु इसका प्रयोग टेबलेट कंप्यूटर में भी किया जाता है और अब कार, टीवी, कलाई घड़ियों, नोटबुक,गेमिंग कन्सोल, डिजिटल कैमरा, आदि में भी एन्ड्रॉयड (ओएस) का उपयोग हो रहा है।

Android Lollipop, Android Kitikat, Android Naugat आदि ये सभी Android के अलग-अलग versions ही हैजो अलग-अलग टाइम पर नए नए फीचर और impromvements के साथ लांच हुए थे इनके अलावा भी Android के कई सारे version हैजिनके लांच होने के साथ साथ हमें Android में कई सारे बदलाव और सुधार देखने को मिले।

Android के सभी version

Android एक बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है Android OS का पोपुलर होने का सबसे बड़ा एक कारण तो यह है की इसपर basedमोबाइल phone बहुत सस्ते मिलते हैं और बो भी काफी अच्छे और कमाल फीचरओ के साथ जबकि इसके competitor Apple iPhone बहुत ही ज्यादा मेहेंगे होंते हैं ।


Category: 8
Posted by: admin
Published at: 2023-05-06 20:46:59



मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ और तिथियाँ


Categories

  1. General Knowledge
  2. International General Knowledge
  3. National Current Affairs
  4. State Current Affairs
  5. Climate Current Affairs
  6. Science Current Affairs
  7. Economy Current Affairs
  8. Computer GK
  9. Important Days
  10. 1 April Din Diwas