HighCourt RO ARO Typing Practice Online || SSC English Typing Practice Online Exam Mode With Typing Error Word HighLight HINDI || ENGLISH || RO/ARO

Cloud Computing क्या है ?


Cloud Computing एक ऐसी Technology है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी तरह की service को इन्टरनेट के जरिये provide किया जा सकता है वह Service कुछ भी हो सकती है वह फिर चाहे कोई सॉफ्टवेयर हो या server में थोडा सा Storage space दिया जा रहा हो या किसी अन्य प्रकार की सर्विस हो।

Cloud Computing का बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook आप Facebook तो काफी हद तकडेली इस्तेमाल करते होंगे Facebook इसी Cloud Computing का एक बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook पररोजाना कितना सारा Data upload होता है कितने सारे लोग उसको इस्तेमाल करते है इन सभी चीजों कोमैनेज करने के लिए Cloud Computing का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Cloud Computing करने के लिए बहुत सारे servers को एक साथ इस्तेमाल किया जाता है औरजिन्हें Cloud Computing providers द्वारा manage किये जाते है इन servers में आपका Dataहमेशा save रहता है और इसे आप कभी भी कही से भी और किसी भी device से एक्सेस कर सकते हैं।

Cloud computing के तीन अलग-अलग प्रकार है :-

  1. IaaS - Infrastructure as a Service :-जैसा की नाम से ही जाहिर है यह Service हमें पूरा Infrastructure देती है जिसमे हमें Stoarge, Software, Computing power और network power सब कुछ मिलता है। इस तरह की service को सामान्तः बिज़नस के लिए इस्तेमालकिया जाता है क्यूंकि यह अपना खुद का सिस्टम बनाने से काफी सस्ती पड़ जाती है और साथ ही इसमें हम बाद में जरूरत पड़ने पर चीजों कोअपग्रेड भी कर सकते हैं यह On डिमांड सर्विस होती है। इसका सबसे बड़ा उदहारण है VPS यानी Virtual Private Serverजिसमे आपको software और नेटवर्क के साथ साथ computing power भी मिलती है जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से बाद में और पैसे देकर अपग्रेड करा सकते हैं।

  2. PaaS - Platform as a Service :-PaaS में आपको केवल एक Platform मिलता है जिसमे या तो storage या computing power हो सकती हैइसमें आप चीजों को पूरी तरह से कण्ट्रोल नहीं करते इन्हें Cloud प्रोवाइडर ही कण्ट्रोल कर सकते हैं इसके आपकोअपने आस पास कई सारे उदहारण देखने को मिल जाएंगे जैसे Gmail, Outlook, yahoo mail आदि।

  3. SaaS - Software as a Service :- Software as a Service में आपको Remote server पर hosted केवल एक software ही मिलता है जिसका इस्तेमाल किसी निश्चित काम के लिए किया जाता है इस तरह की services को ज्यादातर छोटे बिज़नस काम में लेते है इस तरह की सर्विस में किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर हो सकता है जैसे Google docs online या office online इनके अलावा google का Gsuit आदि यह सभी services SaaS के अन्दर आती है।


Category: 8
Posted by: admin
Published at: 2023-05-06 01:15:39



मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ और तिथियाँ


Categories

  1. General Knowledge
  2. International General Knowledge
  3. National Current Affairs
  4. State Current Affairs
  5. Climate Current Affairs
  6. Science Current Affairs
  7. Economy Current Affairs
  8. Computer GK
  9. Important Days
  10. 1 April Din Diwas