राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK Page - 56 - GKforExam.in
पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।
551 - लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) कृष्णमूर्ति राव
(B) अनन्तशयनम आयंगर
(C) हुकुम सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
552 - निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का नेतृत्व करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
553 - संघीय मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) गृह मंत्री
(B) कैबिनेट सचिव
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
554 - प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोकसभाध्यक्ष
555 - भारत के प्रधानमंत्री ?
(A) नियुक्त होते हैं
(B) मनोनीत होते हैं
(C) चयनित होते हैं
(D) निर्वाचित होते हैं
556 - प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहा ?
(A) चौधरी चरण सिंह
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) जवाहरलाल नेहरू
557 - किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात दोबारा पद संभाला था ?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) मोरारजी देसाई
558 - सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं ?
(A) राजीव गाँधी
(B) आई. के. गुजराल
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) मोरारजी देसाई
559 - भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे ?